
दिल्ली में बीते दिन क्षेत्र में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और दिन के समय तेज सतही हवा चली। शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं, आज से अधिकतम तापमान में दो दिन तक रोज एक-एक डिग्री वृद्धि का अनुमान है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। इसके अलावा हफ्तेभर बारिश होने की गुजांइश नहीं है।