
वन विभाग सेना के सहयोग से लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। शरारती तत्व भी वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। फायर सीजन में अब तक कुल 804 घटनाओं में 1011 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। वहीं 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 43 नई घटनाएं हुईं जिनमें कुल 62 हेक्टेयर वन क्षेत्र को क्षति पहुंची है।