
कौशाम्बी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह निर्धारित समय पर शुरू हो गया है। कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है। कई मतदेय स्थलों पर ईवीएम की गडबड़ी सामने आई है।
कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के बाबागंज और कुंडा में 11 बजे तक 23.60 फीसदी मतदान हुआ है। बाबागंज में 24.50 और कुंडा विधानसभा में 22.70 फीसदी वोट पड़ चुके हैं।
हिसामपुर माढो 10.30 तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद भी मतदान को राजी नहीं ग्रामीण। समस्या का समाधान न होने पर गांव के लोगों ने किया है मतदान का बहिष्कार। ग्रामीणों ने पहले ही बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था। आज जब गांव के लोग वोट डालने के लिए नहीं निकल रहे हैं तो अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं।