
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण हीटवेव का कहर जारी रहने वाला है।
आईएमडी ने इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि दक्षिण में केरल सबसे गर्म राज्य रहने वाला है। सोमवार को दिल्ली में कुछ स्थानाें पर अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि आज हालात ऐसे ही बने रहने की सभांवना है।
आईएमडी के मुताबिक, आज आंंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज सतही हवा चलेगी, जो भीषण हीटवेव के साथ और परेशान करेगी। इस हफ्ते शुक्रवार तक यही स्थिति बनी रहेगी। शनिवार से हीटवेव से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने गुजरात, एमपी, राजस्थान, यूपी और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भी लू कहर बरपाएगी। वहां के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।