
इस बार पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान के साथ ही बेजुबान भी बेहाल हैं। प्रचंड गर्मी ने रोडवेज की आय को भी प्रभावित किया है। पूरे माह में परिवहन निगम को लगभग 60 लाख रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के तहत यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के रुद्रपुर रोडवेज से कुल 82 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें जहां परिवहन निगम की 42 बसें हैं तो इतनी ही अनुबंधित बसें भी शामिल हैं। सामान्य दिनों में बसें रुद्रपुर रोडवेज से ही यात्रियों से भरकर निकलती हैं। इससे रोडवेज को रोजाना लगभग 15 से 15 लाख रुपये तक की आय होती है। इधर मध्य अप्रैल के बाद से शुरू हुए गर्मी के सितम से लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं।
अप्रैल में लोकसभा चुनाव में बसों को लगाया गया था। हालांकि इस दौरान यात्रियों को आवागमन में परेशानियों से जूझना पड़ा परंतु परिवहन निगम को अच्छी खासी आय भी हुई। इधर, चुनाव बीतने व प्रचंड गर्मी व उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इससे जिन्हें बहुत ही जरूरी निकलना है वह ही निकल रहे हैं। ऐसे में बसों की आय पर बहुत बुरा असर पड़ा है।