
सातवें व अंतिम चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 मई मंगलवार को कुशीनगर, बांसगांव व वाराणसी में संयुक्त जनसभा कर आईएनडीआईए के प्रत्याशियों के समर्थन वोट मांगेंगे। दोनों नेताओं की पहली संयुक्त जनसभा दोपहर 12ः20 बजे कुशीनगर के पडरौना में सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के समर्थन में होगी।
इसके बाद राहुल व अखिलेश की दूसरी संयुक्त जनसभा दोपहर 1ः50 बजे देवरिया में कांग्रेस के बांसगांव प्रत्याशी सदल प्रसाद के लिए होगी। तीसरी जनसभा वाराणसी के रोहनिया में शाम 4ः50 बजे होगी। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में दोनों नेता मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आईएनडीआईए के प्रत्याशी हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव मंगलवार 28 मई को घोसी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर सपा प्रत्याशी राजीव कुमार राय के लिए वोट मांगेंगी। उनकी जनसभा दोपहर एक बजे मऊ जिले के दोहरीघाट में विक्ट्री इंटर कालेज में होगी। वे मतदाताओं से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगी।