
मैनपुरी के कस्बा करहल के गांव राउरी चमरपुरा के रहने वाले नरेंद्र कुमार की हत्या गांव नानमई की महिला ने रुपये की जरूरत पूरी होने के बाद प्रेमी के साथ मिल कर की थी। महिला और प्रेमी व एक सहयोगी शव को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे। बुधवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया। महिला और उसके साथी को जेल भेजा है।
गांव राउरी चमरपुरा के नरेंद्र कुमार संपन्न परिवार से थे। करीब चार साल पहले गांव नानमई की शादीशुदा महिला मनू ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। दोनों के बीच रुपये का लेनदेन भी होता था। इस बीच मनू के एक और प्रेमी अभय उर्फ भूरा निवासी गांव गढिया को ये संबंध नागवार गुजर रहे थे। इस बीच नरेंद्र का शव 6 मई को गांव नानमई के पास तालाब किनारे मिला था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। बाइक और मोबाइल फोन भी घटनास्थल से कुछ दूर मिले थे। बुधवार को एसपी विनोद कुमार ने नरेंद्र हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया।