
भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से प्रेमी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता को तीन माह से ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित युवती ने भोजपुर थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी जान पहचान रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र के गांव सिंगनी गांव निवासी आजम से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़ित को तीन साल तक ब्लैकमेल किया। पीड़िता जब भी शादी के लिए कहती तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शांत कर देता था।