
लोकसभा चुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अहम बैठक की। जीत की हैट्रिक के प्रति आश्वस्त पार्टी ने अपने पोलिंग एजेंटों को मतगणना केंद्रों पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। पार्टी मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनावों की समीक्षा, एग्जिट पोल व नतीजों को लेकर मंथन किया।
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बैठक के बाद बताया कि सात चरणों में हुए चुनावों की समीक्षा और कल होने वाली मतगणना पर चर्चा की तैयारियों के लिए बैठक बुलाई गई। मतगणना के लिए देशभर में पार्टी के मतदान एजेंटों की तैनाती पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, हमारी हैट्रिक तय है लेकिन फिर भी हर मतगणना केंद्र पर पोलिंग एजेंटों को सतर्क रहना होगा। बैठक में सभी बूथों पर पोलिंग एजेंट समय पर पहुंचें, उनकी उचित तैनाती हो, इसमें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि क्या कहीं भी मतगणना को लेकर कोई संदेह है और पार्टी पदाधिकारियों से ऐसी स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।