
हल्द्वानी में सुबह से रात तक बार-बार गुल होती रही बिजली से सोमवार को भी उपभोक्ता परेशान रहे। विभाग के अधिकारी बिजली गुल रहने की बात को नकारते रहे। इस दौरान गर्मी में परेशान हो रहे लोगों का कहना था कि बार-बार बिजली जाने से उनके उपकरणों के खराब होने का भी खतरा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से जनता तक निर्बाध बिजली पहुंचाने के आदेशों को ऊर्जा निगम के अधिकारी मान नहीं रहे हैं। लाइनों में हो रहे ओवरलोड को कम करने के लिए विभाग दिन भर अलग-अलग इलाकों की बिजली काट रहा है। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी और उमस झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार को भी दिन में 33 केवी बिजलीघर से केडी उपसंस्थान से जुड़े फीडरों में लोड बढ़ गया। इस दौरान राजपुरा, महिला अस्पताल, रामपुर रोड, मंगल पड़ाव, इंदिरानगर और कमलुवागांजा में लोड कम करने के लिए विभाग शटडाउन लेता रहा। पूरे डेढ़ घंटे तक अलग-अलग फीडरों पर रात आठ बजे से सप्लाई रात नौ बजे तक सुचारु हो पाई। ग्रामीण इलाकों में भी बार-बार बिजली गुल होती रही।