
वाराणसी व आसपास के जिलों समेत पूरा पूर्वांचल गर्मी के चपेट में है। भीषण गर्मी के बीच अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की कतार लगी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है।
वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में मौसम का तेवर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। तीन दिन से लगातार तीखी धूप हो रही है। दिन में गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। वहीं, रात को भी राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गुरुवार की सुबह से ही तीखी धूप निकल आई। गर्मी के चलते सुबह सात बजे ही लोगों के पसीने छूटने लगे। घर से बाहन निकलना मुश्किल हो रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता गया। दोपहर होते ही पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।