उत्तराखंड में IAS अफसरों के हुए बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के DM बदले

उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों का लंबे समय बाद इंतजार खत्म हुआ है।। शासन ने होमवर्क पूरा करते हुए आखिरकार अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी है।

प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से राजस्व विभाग हटाया गया है।

प्रमुख सचिव एल फेनई से अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है

आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री के अलावा श्रम और उत्तराखंड सन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी हटाई गई है।

शैलेश बगौली से उच्च शिक्षा वापस लिया गया है।

रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है साथ ही आयुष विभाग उन्हें दिया गया है।

पंकज कुमार पांडे को श्रम और उत्तराखंड भवन एवं सन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

रंजीत सिन्हा को अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है

हरिश्चंद्र सेमवाल को फिर से आबकारी आयुक्त बनाया गया है

विनय शंकर पांडे से एम डी सिडकुल और आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

सुरेंद्र नारायण पांडे को राजस्व विभाग दिया गया है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है

सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है

सी रविशंकर से युकाड़ा की जिम्मेदारी वापस ली गई है

युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज और निदेशक सजल बनाया गया।

धीरज गबर्याल को अब अपर सचिव पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी मिली है।

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को हटाते हुए उन्हें अब सहकारिता और यूकाडा की जिम्मेदारी मिली है

कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है

आलोक कुमार पांडे को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गयाहै

विनीत तोमर को केएमवीएन का एमडी बनाया गया है

अनुराधा पाल को बागेश्वर जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बनाया गया है

प्रशांत कुमार को जीएमवीएन का एचडी बनाया गया है

संदीप तिवारी को चमोली का जिलाधिकारी आशीष भट्गई को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है

विनोद गिरि को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है।

पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, IAS प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली, आकांक्षा कोंडे को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक ग्रामीण विकास संस्थान, प्रतीक जैन को प्रबंध निदेशक सिडकुल, जय किशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर, अभिनव शाह को सीडीओ देहरादून, दिवेश को सीडीओ अल्मोड़ा, दीपक सैनी को सीडीओ चमोली, सुंदरलाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी और गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471