उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में इन चिकित्सकों का हुआ प्रमोशन

उत्तराखण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली, 2014 के प्रावधानुसार उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अंन्तर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतनमान-15,600-39,100, वेतन बैण्ड-3, ग्रेड वेतन-7600) के पद पर कार्यरत 10 चिकित्साधिकारियों को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतनमान 37.400- 67,000, वेतन वैण्ड-4, ग्रेड वेतन-8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है।

चिकित्साधिकारी का नाम

  1. डॉ. राजेश पांडे
  2. डा० मुकेश जोशी
  3. डा० लोकेन्द्र दत्त सेमवाल
  4. डा० अमित रौतेला
  5. डा० विनय कुमार त्यागी
  6. डा० राम प्रकाश
  7. डा० यदुराज भट्ट
  8. डा० मनोज कुमार द्विवेदी
  9. डा० तुहिन कुमार
  10. डा० प्रताप सिंह

इसके अलावा उत्तराखण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली, 2014 के प्रावधानुसार उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अंन्तर्गत संयुक्त निदेशक, वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतनमान 37,400- 67,000, वेतन बैण्ड-4, ग्रेड वेतन रू० 8700) के पद पर कार्यरत निम्नांकित चिकित्साधिकारियों को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अपर निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13क (पूर्व वेतनमान 37,400- 67,000, वेतन बैण्ड-4, ग्रेड वेतन रू० 8900) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-

चिकित्साधिकारी का नाम

  1. डॉ. डीके चक्रपाणि
  2. डा० राजेश गुप्ता
  3. डा० कुमार आदित्य
  4. डा० मनोज कुमार शर्मा
  5. डा० मनीष दत्त
  6. डा० संदीप निगम

उत्तराखंड दंत चिकित्सा सेवा नियमावली 18.02.2014 के प्रावधानों और संबोधित नियमावली बिखरी अधिसूचना संख्या 1650/XXVIII-2/01 (01) 2012, दिनांक वरिष्ठ दंत सर्जन वेतन मैट्रिक्स -67700- 208700, लेवल 11 (पूर्व) के अनुसार वेतनमान 15600-39100) वर्तमान पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, नियमित चयन के बाद ग्रेड पे-6600) राज्यपाल निम्नलिखित अनुदान देते हुए प्रसन्न हैं:-

दन्त शल्यक का नाम

  1. डा० रवि भट्ट
  2. डा० आदित्य सिंह
  3. डा० दीपिका सिंह
  4. डा० दीपाली महर
  5. डा० स्मृति थपलियाल
  6. डा० शालिनी सचदेवा कपूर
  7. डा० प्रियंका
  8. डा० बसन्त कुमार मतॉलिया
  9. डा० अनिल कुमार मार्छाल
  10. डा० शाजिया अल्ताफ
  11. डा० रजनी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464