उत्तराखंड, कुमाऊं। कुमाऊं क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई दो दर्दनाक घटनाओं में दो मासूम बच्चों की मौत की ख़बर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
पहली घटना बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के धरमघर वन रेंज के औलानी गांव की है, जहां 3 वर्षीय बच्ची योगिता को तेंदुआ उठा कर ले गया। बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी जब तेंदुए ने उस पर हमला किया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं।
दूसरी घटना ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र की है, जहां 13 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पर तेंदुए ने उस वक्त हमला किया जब वह घर के आंगन में हाथ धो रहा था। तेंदुआ उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ भाग गया, लेकिन गुरप्रीत को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इन घटनाओं से इलाके में भय और आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।