
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में पूर्व प्रधान ने पहले तो दो लोगों को जमीन बेच दी। जब, दोनों लोग अपनी भूमि पर कब्जा लेने के पहुंचे तो ठेकेदार और मजदूरों के साथ मारपीट कर दी। भू स्वामियों को धमका कर मौके से भगा दिया। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान, उसके परिवार और अन्य 25-30 लोगों पर बलवा और मारपीट संबंधी धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में देहरादून के इंदिरा नगर निवासी निखिल गर्ग ने बताया कि 20 दिसंबर को वह शेरपुर स्थित अपनी भूमि का चहारदीवारी करवा रहे थे। इस दौरान रामचंदर, उसके बेटे प्रीतम पाल, भाई बिशंबर पाल, भतीजे पंकज पाल, मोहित पाल, सचिन पाल, स्वयं को फौजी बताने वाले एक व्यक्ति और 25 से 30 अन्य लोगों ने उनके मजदूरों और ठेकेदार के साथ हाथापाई और गाली गलौज की।
बताया कि वह और उनका भाई अखिल गर्ग मौके पर पहुंचे। बताया कि सभी लोगों ने उनके और भाई के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की की। उन्होंने सभी से कहा कि जब भूमि सरकारी थी तो उन्हें यह जमीन क्यों बेची। इतने में उन्हें धमकी दी कि अगर यह भूमि किसी को दिखाई तो उन्हें जान से मार देंगे। बताया कि इन लोगों ने ही उन्हें जमीन बेची और अब कब्जाना चाहते हैं।
वहीं, सेलाकुई के जमनपुर निवासी दशरथ सिंह बिष्ट ने बताया कि वह अपनी भूमि पर कब्जा लेने गए थे। गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने उनकी भूमि को ग्राम समाज की भूमि बताकर उन्हें कार्य करने से रोक दिया और धमकी भी दी। बताया कि उन्होंने स्वयं भूमि का सीमांकन करवाया। लेखपाल ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर इसकी पुष्टि की।
बताया कि 20 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे अंकित पाल, मोहित पाल, प्रीतम पाल, पंकज पाल, संजय पाल, सचिन पाल और विशंभर पाल आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस की तहरीर दी गई।
थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पहले मुकदमे में छह नामजद, 25-30 अज्ञात, दूसरे मुकदमे सात नामजद लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, आपराधिक धमकी, गाली-गलौज आदि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया कि पूर्व प्रधान के खिलाफ भूमि बेचने और फिर कब्जा लेने से या निर्माण कार्य रोकने जैसी शिकायत लगातार आ रही हैं।