
दून अस्पताल के जन औषधि केंद्र की जेनरिक दवाइयों की बिक्री पिछले एक महीने में दोगुना बढ़ गई है। पूर्व में अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों को बाहर की दवाइयां न लिखने के निर्देश दिए थे। इसके लिए अस्पताल के डीएमएस को सप्ताह में तीन दिन ओपीडी का औचक निरीक्षण करने के लिए कहा गया था। दून अस्पताल में आने वाले मरीजों ने पूर्व में शिकायत की थी कि चिकित्सक जेनरिक दवाइयां छोड़कर बाहर की महंगी दवाइयां लिखते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। मामला संज्ञान में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों को अस्पताल में मौजूद जेनरिक दवाइयां ही लिखने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि अस्पताल के जन औषधि केंद्र में नवबंर के मुकाबले दिसंबर माह में दवाइयों की बिक्री में दोगुना बढ़ोत्तरी हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि मरीजों को आर्थिक रूप से परेशान न होने पड़े, इसके लिए चिकित्सकों को जेनरिक दवाइयां लिखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।