
देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया था। इसका असर सुबह की उड़ानों पर दिखा। कोहरे के कारण एयरपोर्ट के आसमान में पहुंचे एक उड़ान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। वहीं, एक अन्य उड़ान देरी से पहुंची। शाम की एक उड़ान को रद्द कर दिया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह सबसे पहले अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट को 7:55 बजे उतरना था। लेकिन, घने कोहरे के कारण यह उड़ान काफी देर तक आसमान में चक्कर काटती रही। काफी देर बाद उड़ान देहरादून एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची, लेकिन रनवे पर उतर नहीं पाई। इस कारण उड़ान को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यह सर्दियों के सीजन में पहला मौका है, जब कोहरे के कारण कोई फ्लाइट डायवर्ट हुई है।क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को खूब बारिश हुई थी, लेकिन रविवार को मौसम साफ रहा। सोमवार को सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। अहमदाबाद की उड़ान दिल्ली डायवर्ट होने के बाद इंडिगो दिल्ली सुबह नौ बजे के स्थान पर करीब दो घंटे की देरी से 10:54 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की शाम 6:10 बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।