
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की ओर से नए साल के स्वागत पर कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ नागरिकों ने धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया। इसके बाद बैठक का आयोजन कर बिजली फिक्स्ड चार्ज समाप्त करने की मांग की। वरिष्ठ नागरिकों ने बिजली बिल में 85 रुपये प्रति एचपी फिक्स्ड चार्ज पर आपत्ति जताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। कहा कि ऊर्जा निगम बिजली उत्पादन पर आए खर्च व सभी सर चार्ज जोड़कर बिजली यूनिट की दर तय करता है। इस कारण यह फिक्स चार्ज समाप्त होना चाहिए। प्रतिवर्ष 10 फीसदी जल मूल्य वृद्धि की समाप्ति की भी मांग उठाई। कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है। पेयजल की न्यूनतम वार्षिक कीमत 3000 रुपये से भी अधिक हो गई है। जिसने साधारण परिवार परेशान हैं। इस दौरान अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, ताराचंद, शिवचरण, पीसी धीमान, शिव बचन, रामसागर, सुभाष ग्रोवर, श्याम सिंह, संतोख सिंह, विद्यासागर गुप्ता, एके गुप्ता, चौधरी बदन सिंह, अतर सिंह, सोमनाथ बत्रा, हरदयाल अरोड़ा, वीसी गोयल, एससीएस भास्कर, गिरधारी लाल, अशोक पाल आदि मौजूद रहे।