
पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत डीजीपी ने सौंपा बीमा राशि का चेक
उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को दुर्घटना बीमा के तौर पर एक करोड़ रुपये का बीमा मिलेगा। पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत विभिन्न बैंकों के साथ पुलिस कार्मिकों के वेतन खातों में एक करोड़ का दुर्घटना बीमा तय किया गया है। इसके तहत डीजीपी दीपम सेठ ने बृहस्पतिवार को दिवंगत एएसआई कांता थापा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि का चेक सौंपा।उत्तरकाशी में नियुक्त रहीं अपर उपनिरीक्षक कांता थापा की पिछले साल 20 जुलाई को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड पर सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। डीजीपी सेठ ने उनके बच्चों करिष्का मोहन थापा व परिचय थापा से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की। उनकी शिक्षा, आवास व अन्य संबंधित आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। डीजीपी ने दोनों बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही उनके परिजनों को पारिवारिक पेंशन व समस्त वित्तीय प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देश दिए। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों बच्चों को दुर्घटना बीमा राशि का एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।