
गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की छात्रा गार्गी रानपारा की स्कूल में अचानक मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गार्गी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
गार्गी अहमदाबाद के थलतेज स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में पढ़ाई कर रही थी। स्कूल के प्रबंधन द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में गार्गी को अपनी कक्षा की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वह अचानक बेचैनी महसूस कर कुर्सी पर बैठ गई। कुछ देर बाद वह वहीं गिर गई।
प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि गार्गी जब सुबह स्कूल आई, तो वह पूरी तरह सामान्य थी। लेकिन जब वह पहली मंजिल पर कक्षा की ओर जा रही थी, तो गलियारे में बैठ गई। बाद में शिक्षकों ने उसे सीपीआर दिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इस घटना ने स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्रों और उनके अभिभावकों में गहरी चिंता और दुख का माहौल बना दिया है।