
यूपी की राजधानी लखनऊ में नाका स्थित होटल शरनजीत में पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर की अब तक पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। सोमवार को पुलिस ने बदर के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल किया था और सोशल मीडिया पर बदर की फोटो जारी कर जनता से मदद मांगी थी। पुलिस टीमों ने लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा सहित अन्य शहरों में दबिश दी, लेकिन वह हाथ खाली आईं। बदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की भी अपील की है। बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर में मिली थी, जहां उसने एटीएम से रुपये निकाले थे, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल, बदर के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।
यह मामला 31 दिसंबर की रात का है, जब बदर और उसके बेटे अरशद ने लखनऊ के होटल शरनजीत में पत्नी अस्मा (49) और चार बेटियों अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे और दो दिन के लिए होटल में कमरा बुक कराया था। इस दौरान अरशद ने हत्या के बाद वीडियो बनाकर वायरल भी किया था। घटना के बाद अरशद ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर फरार हो गया था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।