
राजस्थान: मेंहदीपुर बालाजी दर्शन के लिए गए देहरादून के परिवार के चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए
राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन के लिए गए देहरादून के एक परिवार के चार सदस्य 12 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों में दंपती, उनका बेटा और बेटी शामिल हैं। ये सभी लोग बालाजी धाम के पास स्थित रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे नंबर 119 में मृत पाए गए।
पुलिस के अनुसार, एक कर्मचारी सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे में दो लोग बेड पर और दो लोग जमीन पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। तुरंत सूचना मिलने के बाद पुलिस और चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर सभी को मृत घोषित कर दिया। कुछ शवों से झाग भी निकल रहे थे, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।
राजस्थान पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जहरखुरानी गिरोह का शक भी जताया जा रहा है। मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर के बांगखाला चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्री नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के रूप में हुई है।
परिवार चार दिन पहले ही देहरादून से यात्रा पर निकला था। पुलिस के मुताबिक, नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नियमित कर्मचारी थे, जबकि उनके पिता सुरेंद्र एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नितिन की बहन नीलम की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपने मायके में ही रह रही थी। कमरे का रजिस्ट्रेशन नितिन के नाम पर था।
घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने देहरादून पुलिस को सूचित कर दिया है और मामले की जांच जारी है।