
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर में आसमान पर काले बादल छा गए और देखते ही देखते कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और भीषण गर्मी से राहत मिली। कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली, जिससे मौसम और सुहाना हो गया।
गर्मी से बेहाल लोग अचानक मौसम के इस बदलाव से खुश नजर आए। सड़कों पर चलते लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।