
राजधानी देहरादून में बुधवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को दोपहर बाद जमकर हुई बारिश से बड़ी राहत मिली। करीब तीन घंटे तक लगातार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है — अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की कमी देखी गई।
बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री रहा। अनुमान है कि आज न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जो 1.7 डिग्री तक हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री रहने की संभावना है।
देहरादून और हरिद्वार समेत कई मैदानी जिलों में मेघ बरसे, जिससे उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम के बदले तेवर दिखाने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज गर्जना और भारी बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।