
गाजा में एक बार फिर मानवीय सहायता लेने जा रही भीड़ पर गोलीबारी की दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह हुई इस फायरिंग में कम से कम 27 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया कि यह गोलीबारी इस्राइली रक्षा बलों (IDF) द्वारा की गई थी। वहीं, IDF ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग सैनिकों की ओर बढ़ रहे थे और उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए चेतावनी के रूप में गोलियां चलाई गईं।
इस्राइली सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद लोगों को सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचने से रोकना नहीं था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी सहायता केंद्रों की ओर बढ़ रही भीड़ पर IDF द्वारा फायरिंग की जा चुकी है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड विभाग प्रमुख ज़हीर अल-वहीदी ने पुष्टि की कि मंगलवार की गोलीबारी में कम से कम 27 लोगों की जान गई है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता हिशाम महन्ना ने बताया कि राफा स्थित फील्ड अस्पताल में 184 घायलों को लाया गया, जिनमें से 19 को मृत घोषित किया गया, जबकि आठ अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों को खान यूनिस के नासिर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। घटनास्थल पर तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।