पार्किंग से आई बदबू ने खोला कत्ल का राज: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की हत्या से बठिंडा में सनसनी

पंजाब के बठिंडा में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बुधवार देर शाम को चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। कमल कौर लुधियाना की लक्ष्मण बस्ती की रहने वाली थी और सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिव उपस्थिति और ग्लैमर से भरपूर वीडियोस के लिए जानी जाती थी।

पुलिस के अनुसार, कमल कौर 9 जून को अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थी कि वह बठिंडा में एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है। लेकिन 10 जून को ही उसकी हत्या कर दी गई। 11 जून की शाम को उसकी लाश अस्पताल की पार्किंग में एक गाड़ी से बरामद हुई, जहां से तेज़ दुर्गंध फैलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी।

बुधवार शाम कंट्रोल रूम को मिली थी सूचना

एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से तेज़ बदबू आ रही है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी का दरवाज़ा खोला, तो उसमें एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। बाद में पहचान कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी के रूप में की गई।

मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस, कई पहलुओं पर हो रही जांच

पुलिस के अनुसार, मामला बेहद संवेदनशील है और हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर कई पहलुओं से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि जिस गाड़ी में शव मिला, वह लुधियाना नंबर की है। हालांकि, पुलिस को शक है कि गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लुधियाना RTO से गाड़ी की असली जानकारी मांगी गई है, और एक विशेष पुलिस टीम को लुधियाना भेजा गया है।

प्रमोशनल इवेंट या फरेब का जाल?

कमल कौर के परिवार के मुताबिक, वह अक्सर प्रमोशनल और ब्रांड इवेंट्स के लिए अलग-अलग शहरों में जाती थी। यही बात उसने इस बार भी अपनी मां से कही थी। लेकिन क्या यह सच था, या उसे किसी जाल में फंसाकर बुलाया गया — यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मचा दिया है। कमल कौर के फॉलोअर्स और जानने वाले इस हत्या से स्तब्ध हैं और सोशल मीडिया पर #JusticeForKanchan ट्रेंड करने लगा है।

बठिंडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस हत्या से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह पुलिस से साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471