
उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सोमवार को श्रद्धा और आस्था के पर्व छठ पूजा पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुखी, संपन्न और खुशहाल जीवन की कामना की।
मुख्य सचिव ने कहा कि छठ पूजा सूर्य उपासना का महापर्व है, जो न केवल प्रकृति के प्रति आभार का प्रतीक है, बल्कि यह अनुशासन, स्वच्छता और आत्मसंयम का संदेश भी देता है। उन्होंने प्रदेश में शांति, समृद्धि और सभी परिवारों में सुख-शांति की प्रार्थना की।

प्रदेशभर में छठ पर्व का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने विभिन्न जलाशयों और नदियों के तटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और अगले दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की तैयारी की।

#Uttarakhand #ChhathPuja #AnandVardhan #SunWorship #DevbhoomiUttarakhand #FestivalOfFaith #SukhSamriddhi