CRIME:-देहरादून में साइबर ठगी: महिला के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर उड़ाए ₹2.21 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

देहरादून में साइबर ठगी: महिला के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर उड़ाए ₹2.21 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

देहरादून में साइबर ठगों ने एक महिला को निशाना बनाकर उसके बैंक खाते से ₹2.21 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने चालाकी से महिला का फिक्स डिपॉजिट (FD) तोड़कर रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुर निवासी रीमा गर्ग ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बचत खाता कैनरा बैंक में है, जो उन्होंने हरियाणा में खुलवाया था। 18 अप्रैल 2025 को शाम 3:35 से 4:10 बजे के बीच उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल ₹2,21,470 रुपये निकाल लिए गए। पहली ट्रांजेक्शन में ₹1,50,980 और दूसरी में ₹70,490 की राशि गायब हो गई।

रीमा गर्ग के अनुसार, 18 अप्रैल को उनके वाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें एक लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रकम गायब हो गई। उन्हें बैंक की ओर से तुरंत दो ट्रांजेक्शन के अलर्ट मैसेज मिले, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी साइबर थाने को दी और लिखित शिकायत विकासनगर कोतवाली में दर्ज कराई।

कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से ठगों की लोकेशन ट्रेस करने और उनके बैंक खातों की डिटेल खंगालने में जुटी है।

पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर कभी क्लिक न करें, और बैंक से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।

🔹 घटना का सार:

  • स्थान: लक्ष्मणपुर, विकासनगर (देहरादून)
  • पीड़िता: रीमा गर्ग
  • बैंक: कैनरा बैंक (हरियाणा शाखा)
  • ठगी की राशि: ₹2,21,470
  • घटना की तारीख: 18 अप्रैल 2025
  • जांच: साइबर सेल एवं विकासनगर पुलिस

📢 #DehradunCrime, #CyberFraud, #FDScam, #VikasnagarPolice, #CyberSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471