देहरादून में बच्चों के प्यार ने भावुक कर दिया राष्ट्रपति मुर्मु को

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को उस समय भावुक हो गईं जब देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (NIEPVD) के विद्यार्थियों ने उन्हें गीत गाकर जन्मदिन की अनोखी और सजीव शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के आत्मीय और स्नेहपूर्ण भाव ने राष्ट्रपति के मन को छू लिया और उनके चेहरे पर भावनाओं की झलक साफ देखी गई।राष्ट्रपति इन दिनों अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। गुरुवार शाम वह देहरादून पहुंची थीं और शुक्रवार को उन्होंने एनआईईपीवीडी (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विथ विजुअल डिसएबिलिटीज़) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के दृष्टिबाधित छात्रों से संवाद किया और उनके प्रयासों को सराहा।कार्यक्रम की सबसे खास बात तब देखने को मिली जब बच्चों ने राष्ट्रपति के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष रूप से तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया। मासूम बच्चों के इस प्यार और सम्मान से भरे प्रदर्शन को देखकर राष्ट्रपति मुर्मू गहराई से प्रभावित हुईं और भावुक हो गईं। उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ-साथ भावनाओं की गहराई भी स्पष्ट नजर आ रही थी।इस आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। दोनों ने भी राष्ट्रपति के साथ बच्चों के इस विशेष पल को साझा किया और संस्थान के कार्यों की सराहना की।राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों की प्रतिभा, जिज्ञासा और आत्मविश्वास को देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने एनआईईपीवीडी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि यह संस्थान सशक्त भारत की संकल्पना को साकार कर रहा है।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति ने बच्चों से मुलाकात की, उनसे व्यक्तिगत तौर पर बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों से संवाद के दौरान वातावरण पूरी तरह से भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया था।यह आयोजन केवल एक सरकारी दौरा नहीं था, बल्कि मानवीयता और संवेदना से परिपूर्ण एक यादगार क्षण बन गया, जिसे देहरादून और एनआईईपीवीडी के बच्चे लंबे समय तक याद रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464