
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। गोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण, जबरन वसूली और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मामला बंगाली फिल्म निर्देशक श्याम सुंदर डे से जुड़ा है, जिनका आरोप है कि पूजा और कुणाल ने उन्हें अगवा कर ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 23 लाख रुपये वसूले।
पारिवारिक रिश्ते की आड़ में कथित साजिश!
एफआईआर के मुताबिक, पूजा और कुणाल ने खुद को श्याम के बिजनेस प्रोजेक्ट में निवेशक बताकर नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों पहले से श्याम के पारिवारिक परिचित थे। 31 मई को श्याम जब गोवा में एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें कार से अगवा किया गया। आरोप है कि पूजा, कुणाल और एक अन्य व्यक्ति पियूष कोठारी ने मिलकर उन्हें एक अज्ञात जगह ले जाकर धमकाया और प्रताड़ित किया।
मोबाइल डेटा से ब्लैकमेल और कैद
श्याम की शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उनके मोबाइल जब्त कर लिए और निजी डेटा निकालकर उन्हें डराया। उन्हें 1 जून तक एक होटल और फिर एक विला में रखा गया। इस दौरान मानसिक दबाव में आकर श्याम ने 23 लाख रुपये दे दिए।
पत्नी की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई
श्याम की पत्नी मालविका डे ने पहले कोलकाता के पनाचे थाने और बाद में गोवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मेल भेजा। 4 जून को गोवा पुलिस ने श्याम को छुड़ाया और अब मामला कैलंगुट पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इंडस्ट्री को लगा झटका
इस हाई-प्रोफाइल मामले ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में निवेश और व्यक्तिगत रिश्तों की आड़ में चल रहे फ्रॉड को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। पूजा और कुणाल जैसे लोकप्रिय नामों पर ऐसे गंभीर आरोप न केवल कानून व्यवस्था बल्कि इंडस्ट्री की नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।