देहरादून में स्पा सेंटर के छिपे देह व्यापार का भंडाफोड़, जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क

देहरादून में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। चकराता रोड स्थित ‘नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून’ पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मारकर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें स्पा सेंटर का मालिक, संचालक और दो ग्राहक शामिल हैं। साथ ही मौके से आठ युवतियों को भी रेस्क्यू कर नारी निकेतन भेजा गया है।

जस्ट डायल से होता था ग्राहकों से संपर्क

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी स्पा सेंटर का प्रचार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘जस्ट डायल’ के माध्यम से करते थे। वहां से उन्हें ग्राहक मिलते थे और फिर “स्पेशल सर्विस” के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती थी। यह पूरी कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लगातार दूसरे दिन की गई बड़ी कार्रवाई है, जिसने शहर में संचालित हो रहे फर्जी स्पा सेंटरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए लोग

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चकराता रोड पर एक स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके पर छापा मारा। छापे के समय दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यहां मसाज के साथ-साथ देह व्यापार की सुविधा दी जाती थी और इसके लिए अतिरिक्त पैसे लिए जाते थे।

गिरफ्तार आरोपी और युवतियां

पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह (निवासी: रामपुर मनिहारन, सहारनपुर), संचालक सागर चौधरी (निवासी: छिदबना, सहारनपुर) और दो ग्राहकों – अभय नयन और विपिन धनकड़ (निवासी: मुरलीवाला, अफजलगढ़, बिजनौर) को गिरफ्तार किया है। आठ युवतियों को रेस्क्यू कर महिला सुरक्षा गृह (नारी निकेतन) भेजा गया है। इन युवतियों का कोई सत्यापन नहीं कराया गया था, जो कि गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

शहर के स्पा सेंटरों पर मंडराता अविश्वास

देहरादून में यह पहली बार नहीं है जब स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा हुआ हो। बीते दो-तीन वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया गया। वर्ष 2022 में एक साथ 14 स्पा सेंटरों के चालान किए गए थे। वहां पर भी ग्राहकों का विवरण दर्ज नहीं किया जाता था, सीसीटीवी कैमरे खराब थे और कर्मचारियों के पास कोई पेशेवर योग्यता नहीं थी।

प्रशासनिक दिशानिर्देशों की उड़ रही धज्जियां

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि महिला ग्राहक को महिला और पुरुष ग्राहक को पुरुष द्वारा ही मसाज दी जानी चाहिए, लेकिन इस नियम की भी अनदेखी की जा रही है। सत्यापन प्रक्रिया में ढिलाई, ग्राहकों का रिकॉर्ड न रखना और तकनीकी निगरानी (जैसे CCTV) में चूक आम बात हो गई है। यह साफ दर्शाता है कि स्पा सेंटरों के लिए मौजूदा निगरानी व्यवस्था कमजोर है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद उन्होंने सभी स्पा सेंटरों के औचक निरीक्षण के आदेश दिए हैं। इससे पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया था। उस मामले में भी “सेवाओं” की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। देहरादून में तेजी से फैलते स्पा सेंटरों की जांच और निगरानी की सख्त ज़रूरत है। जस्ट डायल जैसे प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर रहे ऐसे रैकेट समाज और कानून दोनों के लिए खतरा बन चुके हैं। पुलिस की यह कार्रवाई एक अहम कदम है, लेकिन जरूरी है कि नियमित निरीक्षण, सख्त सत्यापन और कड़ी कानूनी प्रक्रिया के ज़रिए ऐसे धंधों की जड़ें पूरी तरह खत्म की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464