‘सैयारा’ के लिए संदीप रेड्डी वांगा की बेकरारी, बोले- पहले दिन, पहला शो जरूर देखूंगा

बॉलीवुड की नई पीढ़ी के सितारों को लॉन्च करने वाली फिल्म ‘सैयारा’ इस महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है और इसके लिए दर्शकों से लेकर फिल्ममेकर्स तक हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। खासतौर पर ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुके फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर अपनी खुशी और उत्सुकता सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है।

संदीप रेड्डी वांगा का ‘सैयारा’ को लेकर खास रिएक्शन

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा,

पूरी तरह से रोमांस और ड्रामा पर केंद्रित एक हिंदी हार्टलैंड की लव स्टोरी देखने को मिल रही है। इसे पहले दिन देखने का बेसब्री से इंतजार है। नए कलाकारों को शुभकामनाएं। यह पूरी तरह से मोहित सूरी का जादू है।

यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि एक स्थापित निर्देशक होने के बावजूद, संदीप आज भी इंडस्ट्री में उभरते टैलेंट को पूरा समर्थन और सराहना देने में विश्वास रखते हैं।

‘सैयारा’: नई पीढ़ी की लव स्टोरी

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है रोमांटिक फिल्मों के मास्टर माने जाने वाले मोहित सूरी ने। फिल्म में दो नए चेहरों को लॉन्च किया जा रहा है—अहान पांडे, जो अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं, और उनके साथ होंगी अनीत पड्ढा, जो अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में एक खूबसूरत प्रेम कहानी को दर्शाया गया है, जिसमें एक जोड़ा एक-दूसरे से बेहद प्यार करता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उन्हें अलग होना पड़ता है। कहानी में इमोशन, रोमांस, संघर्ष और संगीत का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

नेटिजन्स का रिएक्शन: ‘स्पिरिट’ की भी चर्चा

जहां एक ओर संदीप रेड्डी वांगा के इस पोस्ट ने ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं नेटिजन्स ने इस मौके पर उनकी अगली बहुचर्चित फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर भी सवाल दाग दिए।

एक यूज़र ने लिखा,

“इस फिल्म को तो देखेंगे ही, लेकिन अन्ना, ‘स्पिरिट’ का अपडेट भी दो।”

एक अन्य ने कहा,

“Sir, जब से ‘एनिमल’ देखी है, ‘स्पिरिट’ के लिए दिन गिन रहे हैं। जल्दी बताइए, कब आ रही है?”

संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’: प्रभास और तृप्ति डिमरी का साथ

संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ में साउथ सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में होंगी, जिन्होंने हाल ही में ‘एनिमल’ और ‘काला’ जैसी फिल्मों से खूब सराहना बटोरी है।

हालांकि, ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट या ट्रेलर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दर्शक इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हर नई पोस्ट पर संदीप से अपडेट की मांग कर रहे हैं।

सिनेमा प्रेमियों के लिए रोमांचक जुलाई

जहां एक ओर ‘सैयारा’ नई पीढ़ी के सितारों को एक खूबसूरत रोमांटिक कहानी के माध्यम से पेश करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर दर्शकों की नजरें ‘स्पिरिट’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी टिकी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि संदीप रेड्डी वांगा की राय और उनकी उपस्थिति, किसी भी फिल्म की चर्चा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471