
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार आफत बनी हुई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार रात से ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान पर घने बादल छाए रहे और कई जगहों पर तीव्र बारिश दर्ज की गई। टिहरी जिले के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में 190 मिमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। जहां देश के कई पश्चिमी हिस्सों से मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है, वहीं हिमालयी क्षेत्रों में इसकी गतिविधियां सामान्य से अधिक देखी जा रही हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
UttarakhandWeather, #HeavyRainAlert, #DehradunRain, #UttarakhandRains, #MonsoonAlert, #WeatherUpdate, #DehradunNews, #UttarakhandNews, #RainAlert, #Monsoon2025, #DehradunWeather, #PithoragarhRain, #TehriRain, #ChamoliWeather, #NainitalRain, #RainInHills, #UttarakhandMonsoon, #IndiaWeather, #WeatherAlert, #HeavyRainUttarakhand