
सावधान! देहरादून में हैंड-फुट-माउथ डिजीज का प्रकोप, स्कूलों ने भी जारी किया अलर्ट
देहरादून: शहर में छोटे बच्चों के बीच हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) तेजी से फैल रही है। बुखार, गले में दर्द और शरीर पर फफोले जैसे लक्षणों के कारण बच्चे परेशान हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने इसे कॉक्ससैकी वायरस से फैलने वाली बीमारी बताया है, जो एक संक्रमित बच्चे से दूसरे में बहुत तेजी से फैल जाती है।
अस्पतालों में बढ़ रहे हैं मरीज
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक के अनुसार, रोजाना औसतन चार से पांच बच्चे HFMD के लक्षणों के साथ अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
- मुंह के छाले और हाथ-पैरों पर दाने आने से बच्चों को तेज दर्द होता है।
- खाने में कठिनाई होने लगती है।
- ऐसे बच्चों को कम से कम 5 से 7 दिन आइसोलेट रखना जरूरी है ताकि संक्रमण न फैले।
स्कूलों ने भी जारी किया सर्कुलर
शहर के कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों को चेतावनी दी है कि अगर बच्चे में बुखार, दाने या छाले जैसे लक्षण दिखें तो उसे स्कूल न भेजें। विशेषज्ञों का कहना है कि एक संक्रमित बच्चा कई अन्य बच्चों को बीमार कर सकता है। खासतौर पर 6 साल से कम उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में जल्दी आते हैं, जबकि वयस्कों में इसका खतरा बहुत कम है।
मुख्य लक्षण
- अचानक तेज बुखार
- गले में दर्द और खाना खाने में तकलीफ़
- मुंह के भीतर और बाहर छाले/दाने
- हाथ और पैरों पर फफोलेदार दाने
- शरीर में कमजोरी व चिड़चिड़ापन
बचाव ही सबसे बड़ा उपाय
- लक्षण दिखते ही बच्चे को डॉक्टर को दिखाएं।
- बच्चे को कम से कम एक सप्ताह तक आइसोलेट रखें।
- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरल पदार्थ और फल ज्यादा दें।
- बार-बार हाथ धोने और मास्क पहनने की आदत डालें।
- दूषित वस्तुओं और अस्वच्छ खानपान से बचें।
कब करें डॉक्टर से संपर्क?
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल कौशिक का कहना है कि यदि बच्चे को लगातार बुखार रहे, दाने और फफोले बढ़ते जाएं या बच्चा खाना-पीना छोड़ दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय रहते इलाज मिलने पर यह बीमारी 6-7 दिनों में ठीक हो जाती है और जटिलता का खतरा नहीं रहता।
DehradunNews #HealthAlert #HandFootMouthDisease #HFMD #ChildHealth #VirusOutbreak #DehradunSchools #HealthUpdate #ParentsAlert #BachchoKiSehat #DehradunLive #DiseaseAwareness #DoctorAdvice #DehradunAlert #HealthSafety #KidsHealthCare #UttarakhandNews #DehradunToday #StaySafeDehradun