
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आज पूरे प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंडक का असर देखने को मिला। राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी ने चारधाम यात्रा मार्गों को शीतल बना दिया। उधर, यमुनोत्री धाम और यमुना घाटी में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश से मौसम पूरी तरह सर्द हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की अपील की है।