
पेपर लीक मामले की गहन जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग अब राजधानी देहरादून में जनसुनवाई करने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी 8 अक्तूबर को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में लोगों से संवाद करेंगे और इस प्रकरण से जुड़े सभी पक्षों की शिकायतें व तथ्य एकत्रित करेंगे।
इससे पूर्व आयोग हल्द्वानी और टिहरी में जनसुनवाई कर चुका है, जहां कई अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों ने अपने अनुभव व साक्ष्य साझा किए थे। अब राजधानी में होने वाली यह सुनवाई विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में प्रभावित अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया था। इस घटना के विरोध में युवाओं ने लगातार आठ दिनों तक प्रदर्शन किया था। अब न्यायमूर्ति ध्यानी के नेतृत्व में आयोग का उद्देश्य इस पूरे प्रकरण की सच्चाई को सामने लाना और दोषियों तक पहुंचना है।