
चकराता। सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इनकी पोस्ट से क्षेत्र में तनाव फैलने की संभावना थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है, साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है।
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि लाखामंडल क्षेत्र के दो निवासियों की तहरीर पर थाना चकराता में यह मामला दर्ज किया गया है।
पहली शिकायत में लाखामंडल निवासी विरेंद्र भट्ट ने बताया कि बीते बुधवार को ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान आरोपित महिला और एक व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
दूसरी तहरीर में स्थानीय निवासी खुशीराम गौड़ ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने उनकी पुत्री के चरित्र और परिवार को बदनाम करने के इरादे से इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट की। इस हरकत से परिवार की समाज में प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
इन शिकायतों के आधार पर थाना चकराता पुलिस ने लाखामंडल निवासी बचना शर्मा और ओम प्रकाश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या चरित्र हनन संबंधी पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ChakrataNews #DehradunNews #UttarakhandNews #ViralPostCase #SocialMediaCrime #CyberCrimeUttarakhand #ChakrataPolice #OnlineAbuseCase #InternetMediaPost #DefamationCase #MahilaParAarop #PoliceInvestigation #DehradunCrimeUpdate #UttarakhandPolice #ChakrataUpdate #CyberLawIndia #SocialMediaMonitoring #BreakingNewsUttarakhand #DehradunLiveNews #LegalActionTaken