
दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया धमाके की जांच में एनआईए ने तेजी लाई है। इसी क्रम में एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से एमबीबीएस छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को आतंक संगठनों से संभावित संबंधों के संदेह में हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है। निसार हरियाणा स्थित अल-फला यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था और फिलहाल लुधियाना में रह रहा था। उसका पैतृक निवास दलखोला के पास कोनाल गांव बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, निसार को शुक्रवार सुबह सूरजपुर बाजार से तब पकड़ा गया जब वह परिवार में हुए विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। अधिकारियों ने उसके मोबाइल लोकेशन और डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखी थी, जिसके आधार पर उसे ट्रैक किया गया। सूत्रों के अनुसार, निसार को लाल किले के पास हुए विस्फोट से जुड़े कुछ सवालों पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाके से उसका प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं।
जांच टीम ने उससे डिजिटल उपकरण और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान उसके भागने की कोशिश करने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। एनआईए अब उसे विस्तृत पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी ले जा रही है।
परिवार ने लगाए आरोपों को खारिज
दूसरी ओर, निसार के परिवार ने आरोपों को पूरी तरह आधारहीन बताया है। रिश्तेदारों का कहना है कि निसार शांत स्वभाव का, पढ़ाई में ध्यान रखने वाला युवक है और किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि में शामिल होना उसके स्वभाव से परे है।