
देहरादून
तीन दिनों तक लगातार कोहरे, धुंध और शीत दिवस की स्थिति झेलने के बाद रविवार को उत्तराखंड के मौसम में कुछ राहत देखने को मिली। राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर मैदानी जिलों में सुबह से धूप निकल आई, जिससे ठंड की तीव्रता में कमी महसूस की गई।
देहरादून में अधिकतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम पाला जमने के कारण तापमान शून्य डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए मैदानी जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि चार पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बीते तीन दिनों से मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसका सीधा असर सड़क यातायात, रेल सेवाओं और हवाई उड़ानों पर पड़ा। कई स्थानों पर हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
शीत लहर के प्रभाव से बाजारों में भीड़ कम रही और लोग घरों में ही रहने को मजबूर रहे। कोहरे के कारण मैदानी जिलों में तापमान सामान्य से करीब नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था। रविवार को धूप निकलते ही हालात में सुधार नजर आया और लोग पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर धूप का आनंद लेते दिखे।
धूप के चलते सड़कों पर जमी नमी भी सूखने लगी, जिससे फिसलन की समस्या में कमी आई और यातायात अपेक्षाकृत सामान्य रहा। पर्यटन गतिविधियों के लिए भी मौसम कुछ हद तक अनुकूल बना। हालांकि दिल्ली समेत अन्य शहरों में कोहरे के असर के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर छह उड़ानें तय समय से देर से पहुंचीं।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। तापमान में तेज गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।