लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती विनय त्यागी पिछले तीन दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहा था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी श्रीलॉय मोहंती ने उसकी मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि की है।
बुधवार दोपहर करीब एक बजे यह वारदात लक्सर-हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई थी। मेरठ निवासी विनय त्यागी उस समय रुड़की कारागार से पुलिस अभिरक्षा में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। सरकारी टाटा सूमो वाहन में चालक सहित छह पुलिसकर्मी मौजूद थे।
फ्लाईओवर के बीच जाम लगने के कारण पुलिस वाहन को रोकना पड़ा। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में विनय त्यागी को सीने, हाथ और गले में गोलियां लगीं, जिससे वह वाहन के अंदर ही गिर पड़ा। हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन दो जवानों को हल्की चोटें आईं।
हमले के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घायल विनय त्यागी को तत्काल लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बाद में उसे एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के अगले ही दिन खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को गैंगवार की आशंका को देखते हुए रुड़की जेल की बजाय हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया।
मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर (ऊधमसिंहनगर) ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी, काशीपुर के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन के विवाद में विनय त्यागी की हत्या की साजिश रची थी। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पूर्व में डकैती के एक मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार सन्नी और विनय त्यागी के बीच लंबे समय से आर्थिक विवाद चल रहा था। सन्नी द्वारा पैसे की मांग किए जाने पर विनय त्यागी उसे जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। इसी से नाराज होकर सन्नी ने हत्या की योजना बनाई और विनय त्यागी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी। जैसे ही उसे विनय की लक्सर कोर्ट में पेशी की जानकारी मिली, उसने रेकी कर बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया।