दिल्ली सरकार ने शनिवार को चार दिवंगत कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने परिजनों से मुलाकात कर एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे।
चमेलियन रोड की सरकारी डिस्पेंसरी में बतौर वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर कार्यरत डॉ. आभा भंडारी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। उपमुख्यमंत्री ने प्रताप बाग स्थित दिवंगत चिकित्सक के घर जाकर उनके परिजनों को चेक सौंपा।
सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। इनकी बहादुरी और त्याग की मिसाल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उनके परिवार के हर दुख हर संकट में दिल्ली सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी, यह हमारा वादा है।
वहीं, गहलोत ने तीन दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये के चेक दिए। मुनरिका के स्वास्थ्य केंद्र के सीएमओ डॉ. संजय कुमार और एनएसयूटी में सीएमओ डॉ. परविंदर पाल सिंह और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सुरेंद्र कुमार कोविड ड्यूटी करते वक्त संक्रमित हो गए थे। बाद में तीनों का निधन हो गया था।
कैलाश गहलोत ने तीनों कोरोना योद्धाओं के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की और सहायता राशि दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस बात को समझती है कि प्रियजन के नुकसान की भरपाई राशि नहीं कर सकती।
कोरोना बढ़ने पर दक्षिणी निगम ने कसी कमर
कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कमर कस ली है। कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर, अलग प्रतीक्षालय, परामर्श के लिए अलग पंक्ति, लैब टेस्ट एवं दवाइयों के वितरण के लिए अलग काउंटर का प्रावधान किया है।
निगम ने सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयां पैरासिटामोल, एजीथ्रोमाइसिन, ओआरएस, लेवोसिट्राजिन, खांसी की दवाइयां व पेंटोसिड का भंडार रखें। साथ ही, पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, साबुन, पल्स ऑक्सीमीटर का भी स्टॉक रखा जाए। निगम ने कोविड केयर केंद्रों पर स्थापित किए गए ऑक्सीजन संयंत्रों को संचालन के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।