दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र अब फ्रेंच भाषा भी सीखेंगे। बच्चों को ग्लोबल एक्सपोजर व अनुभव देने के लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) ने फ्रेंच इंस्टीट्यूट फ्रांसेस इन इंडिया के साथ समझौता किया है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया और भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दिल्ली सरकार के इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को प्रोफेशनल रूप से तैयार करना है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को ग्लोबल एक्सपोजर देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा कि यह बच्चों को अकादमिक व प्रोफेशनल रूप से नए अवसर प्रदान करेगा। यूरोप के कई देशों में बच्चों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।
पायलट प्रोजेक्ट में 30 स्कूल
शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पायलट फेज में फ्रेंच लैंग्वेज कोर्स की पढ़ाई 30 डॉ. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड शामिल हैं। इन स्कूलों में छठी से 12वीं के विद्यार्थियों को सीखने के लिए फ्रेंच भाषा ऑफर की जाएगी।