
पंजबा फरीदकोट रेलवे स्टेशन के पास सरेआम नशा बेचने का मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई जिला पुलिस ने यहां की संजय नगर बस्ती के 7 युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान शिवम, रवि, दीपक, बलजीत सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह व प्रदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इनसे 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है और इनके खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति रेलवे पटरी पर बैठकर नशा बेच रहा था। इस मामले के ध्यान में आते ही एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने टीमें बनाकर जांच करवाई तो सामने आया कि यह वीडियो संजय नगर बस्ती से सटे रेलवे स्टेशन का है।
इसके बाद आरोपियों की शिनाख्त के बाद मंगलवार रात कार्यवाही करते हुए संजय नगर बस्ती से उक्त सात युवकों को नशीले पाउडर सहित काबू किया गया। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि जांच में सामने आया है कि यह वीडियो कुछ माह पुराना है और पुलिस ने मुख्य आरोपी की भी शिनाख्त कर ली है जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम शुरू की हुई है और पुलिस ने जिस भी माध्यम से तस्करों के बारे में सूचना मिलती है, तुरंत कार्यवाही की जा रही है। इस वीडियो के बारे में भी पुलिस ने तेजी के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वीडियो पर शुरू हो गई थी राजनीति
नशा बेचने की वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई थी। बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े किए थे।