सरहद पार पाकिस्तान से आतंकी साजिश रच देश को दहलाने की बारूदी साजिश एकबार फिर बेनकाब हुई है।

terrrrr

सरहद पार पाकिस्तान से आतंकी साजिश रच देश को दहलाने की बारूदी साजिश एकबार फिर बेनकाब हुई है। विस्फोटकों के साथ धरे गए आतंकियों के मोबाइल फोन से इस नापाक साजिश का खुलासा हुआ है। दरअसल आतंकियों से बरामद फोन में पाकिस्तान में पल रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा बीआईपी एप से भेजी गई आदिलाबाद की लोकेशन मिली है। साथ ही पाकिस्तान निर्मित एक पिस्टल की भी बरामदगी बताई जा रही है। यही कारण है कि साजिश में पाकिस्तान या उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस ने जिन चार आतंकियों को पकड़ा है, वह पंजाब राज्य के फिरोजपुर और लुधियाना जिले के हैं। माना जा रहा है कि भारत को दहलाने की साजिश पाकिस्तान से बैठकर लुधियाना की जेल में रची जा रही थी।पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राजबीर पहले से ही लुधियाना जेल में था, जो लंबे समय से हरविंद्र सिंह रिंदा के आतंकी नेटवर्क का हिस्सा है। इसके बाद जब गुरुप्रीत सिंह जेल में पहुंचा तो उसे भी उसने अपने साथ जोड़ा और विश्वास होने के बाद गुरप्रीत सिंह को राजबीर ने हरविंद्र सिंह रिंदा से एप के माध्यम से संपर्क कराया। इसके बाद गुरप्रीत ने सबसे पहले अपने सगे भाई अमनदीप, फिर परविंद्र व भूपेंद्र को साथ जोड़ा।

सूत्र बताते हैं कि हरविंद्र सिंह रिंदा का नेटवर्क सिर्फ लुधियाना जिले में ही नहीं, बल्कि पंजाब के और भी हिस्से में हो सकते हैं। गौरतलब हो कि पंजाब राज्य का फिरोजपुर जिला, पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। यही कारण है कि बड़े आराम से ड्रोन के माध्यम से यहां विस्फोटक सामग्री, हथियार, नशा आदि भेजा जा रहा है।

बताते हैं कि फिरोजपुर से आतंकियों की इनोवा कार विस्फोटक लेकर रात्रि 10 बजे के करीब चली। लुधियाना, अंबाला, कुरुक्षेत्र होते हुए ये आतंकी करनाल शहर को भी रात में ही पार करते हुए सुबह चार बजे बस्ताड़ा टोल प्लाजा पहुंच गए। यदि इन्हें पकड़ा नहीं जाता तो सुबह छह बजते-बजते वह दिल्ली में दाखिल हो जाते।

आतंकियों के मोबाइल फोन में पुलिस को फिलहाल आदिलाबाद की लोकेशन मिली है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग विस्फोटक सामग्री लेकर आदिलाबाद जा रहे थे। आदिलाबाद (तेलंगाना) से नांदेड़ (महाराष्ट्र) कार से सिर्फ 198 किमी है, जो चार से साढ़े चार घंटे में तय किया जा सकता है। नांदेड़ वह जगह है, जहां पंजाब से जाने के बाद हरविंद्र सिंह रिंदा ने अपना ठिकाना बनाया था। भले ही अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया, लेकिन खुफिया सूत्र बताते हैं कि इनकी योजना आदिलाबाद व नांदेड़ में धमाका करने की थी। फिलहाल इस साजिश को करनाल पुलिस ने बिना किसी शोर शराबे के चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर बेनकाब कर दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *