
राजधानी में कोरोना संक्रमण में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीते एक सप्ताह में लोग ठीक होने से ज्यादा संक्रमित हुए हैं। यही वजह है कि सक्रिय मरीजों के आंकड़ों में खास बदलाव नहीं है। ठीक व संक्रमितों की संख्या में 501 मरीजों का अंतर दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह तक संक्रमण दर में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। आशंका है कि नए मरीज और बढ़ सकते हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल से 5 मई तक दिल्ली में कुल 9821 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9320 है। 5 मई तक सक्रिय मरीजों की संख्या 5609 थी। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 1486 मरीजों ने 4 मई को कोरोना को हराया था। वहीं, इन दिनों में सबसे अधिक मामले 29 अप्रैल को 1607 मिले थे। राहत की बात यह है कि इन दिनों होने वाली मौत का ग्राफ का नहीं बढ़ा है, जो कि शून्य व एक या दो के बीच ही रहा।
ज्यादातर मरीजों को खांसी, जुकाम और बुखार : दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इस समय अस्पताल में खांसी, जुकाम व बुखार वाले अधिक मरीज आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में अस्पताल में दो मरीजों ने कोरोना को हराया, जिसके बाद भर्ती मरीजों की संख्या सिर्फ 10 रह गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों मास्क न लगाने के कारण लगातार नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
दो माह बाद सर्वाधिक 1656 संक्रमित
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मरीज मिले हैं, जो कि चार फरवरी के बाद से सबसे अधिक हैं। चार फरवरी को 2272 मरीज मिले थे। इसके अगले दिन 1604 नए रोगी मिले थे। राहत की बात यह है कि बीते एक दिन में 1306 लोगों ने कोरोना को हराया और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। फिलहाल संक्रमण दर 5.39 फीसदी है, जो बीते एक दिन के मुकाबले कम है। इससे एक दिन पहले संक्रमण दर 6.35 दर्ज की गई थी।
भारती कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा कोरोना संक्रमित
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध जनकपुरी स्थित भारती कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है। बीकॉम अंतिम वर्ष की इस छात्रा की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट बुधवार शाम पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद हॉस्टल की अन्य 70 छात्राओं को सात दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।