कोरोना वायरसअपडेट : दिल्ली में बिगड़ा कोरोना संक्रमण से हाल, ज्यादा दूर नहीं आगरा,

आगरा में अभी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात नियंत्रण में नजर आ रहे हैं लेकिन 200 किमी दूर दिल्ली का हाल खराब होता जा रहा है। एक ही दिन में वहां 799 नए मामले और तीन मौत रिपोर्ट हो चुकी हैं। आगरा के दिल्ली के कारोबारी रिश्ते भी काफी नजदीक हैं, रोजाना हजारों लोग कारोबार के सिलसिले में यात्रा करते हैं, इसलिए सावधानी बरतना और ज्यादा जरूरी हो गया है। सोमवार को ही आगरा में 17 नए केस आए थे, गनीमत यह रही कि 16 पुराने संक्रमित ठीक भी हुए। इसके चलते एक्टिव केस अब 72 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36383 हो गई है। कुल 35846 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 465 है। सोमवार तक 2648504 लोगों की जांच हो चुकी थी। सोमवार को एक दिन में कुल 2006 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.52 फीसद पर आ गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में कोरोना दस्तक दे चुका है। धीरे-धीरे नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जोकि चिंता का विषय है। अब हर इंसान को सोचना होगा। कोविड के बढ़ते कदमों को रोकना होगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सतर्क रहना होगा। हर व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उससे एक निश्चित दूरी बनाकर चलना होगा। अपने हाथों को बार बार साबुन से धोने की अादत को दोबारा दिनचर्या में शामिल कर लें। खाने में कोई भी ऐसी चीज नहीं खाएं, जो गला खराब करे।

मई में ये है आगरा का हाल

01 मई 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36298, 465 की मौत, 35751 लोग हुए ठीक।

02 मई 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36305, 465 की मौत, 35757 लोग हुए ठीक।

03 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36313, 465 की मौत, 35774 लोग हुए ठीक।

04 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36326, 465 की मौत, 35790 लोग हुए ठीक।

05 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36334, 465 की मौत, 35811 लोग हुए ठीक।

06 मई 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36353, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।

07 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36362, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।

08 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36366, 465 की मौत, 35830 लोग हुए ठीक।

09 मई 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36383, 465 की मौत, 35846 लोग हुए ठीक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *