केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्यामला हिल्स स्थित नए सरकारी आवास में सोमवार को पूजा-पाठ कर गृह प्रवेश किया। है। सिंधिया का नया पता बी-5 श्यामला हिल्स होगा। आवास के मुख्यद्वार पर सिंधिया राजवंश के राजचि-नागदेवता की प्रतिकृति बनाई गई है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर परिवार के साथ एयरपोर्ट से सीधे अपने सरकारी आवास पहुंचे। आवास को सिंधिया की पसंद के अनुसार तैयार किया गया है। इसके मुख्यद्वार को पैलेश का लुक दिया गया है। प्रवेश द्वार के दोनों ओर राजचि नागदेवता की प्रतिकृति बनाई गई है। ऐसी मान्यता है कि इससे नागदेवता की कृपा से सब सुरक्षित रहेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 चुनाव के पहले भोपाल में बंगले के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनको बंगला आवंटित नहीं किया गया। इसके बाद कमलनाथ सरकार बनी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने भी ज्योतिदारित्य सिंधिया को बंगला नहीं दिया। इसके बाद सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी की सरकार बन गई। सिंधिया को बी-5 श्यामला हिल्स का बंगला अलॉट हो गया।
दिग्गी-उमा भारती बने पड़ोसी
श्यामला हिल्स पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पड़ोसी बी-6 बंगला पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को आवंटित हुआ है। वहीं, बी-1 बंगला दिग्विजय सिंह को आवंटित हुआ है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधीर राव ने रविवार को ट्वीट किया कि अब राजशाही और परिक्रमाशाही नहीं चलेगी। अब सेवाशाही चलेगी। इस पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी के मुताबिक अभी तक भाजपा में राजशाही और परिक्रमाशाही चल रही थी, वह अब नहीं चलेगी। अभी तक सेवाशाही नहीं चल रही थी, वह अब चलेगी। पता नहीं क्यों इस बार महाराज के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं? पता नहीं इस तीर का निशाना कौने-कौन है? सलूजा ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि भले ही बीजेपी प्रदेश प्रभारी कहे कि अब राजशाही नहीं चलेगी, लेकिन यहां तो श्रीमंत ने अपने सरकारी आवास को ही पैलेश का रूप दे दिया?
कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज
सिंधिया बोले कि जब मैं कांग्रेस में था, तब भी कई लोगों को खुजली आती थी। आज मैं बीजेपी में हूं तब भी उन्हीं लोगों को खुजली आती है। मैं अपनी राह पर चला हूं। जनसेवा की राह पर चला हूं। प्रगति और विकास के राह पर चला हूं। उनको उनकी अपनी नीति और सोच मुबारक। मेरा लगाव, मेरा संकल्प और मेरा भगवान मेरे क्षेत्र की जनता है।