
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित माउंट व्यू होटल में गुरुग्राम के डॉक्टर के बेटे की शादी समारोह से डेढ़ लाख की नकदी और साढ़े चार लाख के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि शातिर आरोपी ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को राजीव बहल का नाम बताकर कमरे की दूसरी चाबी ले ली और नकदी व गहने लेकर आराम से फरार हो गया। हालांकि आरोपी जाते वक्त होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आरोपी ने मास्क और टोपी पहन रखी थी। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने गुरुग्राम की रहने वाली स्वाति चटर्जी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्वाति के पति आशीष चटर्जी डॉक्टर हैं। पुलिस के अनुसार स्वाति चटर्जी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके बेटे की 21 मई को शादी थी। वह परिवार समेत 19 मई को चंडीगढ़ आ गई। लड़की वाले सेक्टर-15 में रहते हैं। लड़की के पिता कारोबारी राजीव बहल ने सेक्टर-10 स्थित माउंट व्यू होटल बुक करवा रखा था।
स्वाति चटर्जी ने होटल के कमरे की अलमारी में अपना पर्स रख दिया। पर्स में डेढ़ लाख की नकदी और करीब साढ़े चार लाख रुपये के गहने थे। रविवार सुबह 7 बजे जब स्वाति कमरे में गई और लॉक खोला तो देखा पर्स में रखी नकदी और गहने गायब थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक व्यक्ति शनिवार रात साढ़े 9 बजे चोरी का सामान लेकर जाता हुआ दिखा। आरोपी ने मास्क और टोपी लगा रखी थी।
कहा- कमरे में चाबी रह गई है, साहब ने बोला लेकर आओ
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि आरोपी ने रात साढ़े 9 बजे वारदात को अंजाम दिया। वह सबसे पहले होटल के रिसेप्शन पर गया। वहां बैठे कर्मचारी ने बताया कि एक व्यक्ति आया था। उसने कहा कि राजीव बहल साहब की चाबी कमरे में छूट गई है। उन्होंने दूसरी चाबी मंगवाई है। रिसेप्शन पर कर्मचारी ने रजिस्टर में एंट्री कर कमरा नंबर के हिसाब से नाम देखा तो वह राजीव बहल के नाम पर था। इसके बाद दूसरी चाबी दे दी। इसे लेकर आरोपी कमरे में पहुंचा और और नकदी व गहने लेकर फरार हो गया।