
मुंबई बम धमाकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ होने और इससे जुड़े सबूत होने के कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान मामले में संघ कार्यकर्ता ओम प्रकाश बंसल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सिरसा कोर्ट द्वारा उनकी शिकायत न सुनने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उनकी याचिका पर 7 सितंबर को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
आरएसएस कार्यकर्ता ओम प्रकाश बंसल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि वह आरएसएस से लंबे समय से जुड़े हैं। सिरसा क्षेत्र में वह 1979 से 1993 तक आरएसएस जिला प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में जुलाई 2011 में बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों के बाद अखबार में याची ने दिग्विजय सिंह से जुड़ा एक समाचार देखा। इस समाचार के अनुसार दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि इन बम धमाकों के पीछे आरएसएस का हाथ है। इसके साथ ही यह भी कहा था कि आरएसएस के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सुबूत भी मौजूद हैं।
याची ने इसके खिलाफ सिरसा की अदालत में शिकायत दी थी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सिरसा की अदालत ने यह कहते हुए शिकायत को खारिज कर दिया था कि याची आरएसएस की ओर से शिकायत नहीं दे सकता। याची ने कहा कि वह लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा हुआ है और इसलिए वह शिकायत दे सकता है और शिकायत को वैध माना जाना चाहिए।