पीएम मोदी आज वित्त व कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का करेंगे उद्घाटन, सिक्कों की स्पेशल सीरीज भी करेंगे जारी

modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ (Iconic Week Celebrations) का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार, 6 जून से 11 जून 2022 तक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (AKAM) के हिस्से के रूप में ‘प्रतिष्ठित सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पीएम मोदी क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय जन समर्थ पोर्टल लान्च करेंगे। यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टाप डिजिटल पोर्टल है, जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है।

डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक डिजिटल प्रदर्शनी (Digital Exhibition) का उद्घाटन करेंगे, जो पिछले आठ वर्षों में दो मंत्रालयों, वित्त और कार्पोरेट मामलों की यात्रा के बारे में बताएगी। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे। सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ AKAM के लोगो की थीम होगी और इन सिक्कों को दृष्टिबाधित व्यक्ती भी आसानी से पहचान सकेंगे। इस कार्यक्रम का देश भर में 75 स्थानों पर एक साथ आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक स्थान को वर्चुअल मोड के माध्यम से मुख्य स्थल से जोड़ा जाएगा।

जन समर्थ पोर्टल को करेंगे लान्च

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है और उन्हें सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान करना है। पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं का संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471